इंदौर। एमडीएमए ड्रग मामले में मुंबई से गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में रोज नए और चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान पुलिस ने जिस मेहजबीन नामक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके अफगानिस्तान में कई लोगों से कनेक्शन की बात सामने आई है, जिनमें से एक नार्को टेररिज्म से जुड़े किसी खान नामक तस्कर से संबंध की बात सामने आई है, और उसे संबंधित कई सबूत भी पुलिस को मिले हैं. फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है.
40 मोबाइल भी किए जब्त
बता दें कि पूछताछ के दौरान आरोपी मेहजबीन के दुबई और अफगानिस्तान सहित अन्य जगहों से कनेक्शन की बात सामने आ रही थी. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से 40 मोबाइल भी जब्त किए हैं और उनका डाटा लगातार रिकवर किया जा रहा है. इस दौरान कई खुलासे भी सामने आ रहे हैं. वहीं, 40 मोबाइल में विभिन्न तरह के रिकॉर्ड की बात सामने आ रही है. जिसकी पड़ताल काफी बारीकी से की जा रही है और इन मोबाइल के डाटा के आधार पर जल्द ही इंदौर शहर के साथ ही अन्य जगहों पर फैले ड्रग्स तस्करों को क्राइम ब्रांच चिन्हित कर गिरफ्तार कर सकती है.
अफगानिस्तान से जुड़े तस्कर की मिली जनाकारी
बता दें कि आरोपी मेहजबीन के बारे में कई जानकारियां क्राइम ब्रांच को हाथ लगी हैं. इसी दौरान जांच पड़ताल में जहां मेहजबीन के अरब देशों में आने जाने के सबूत मिले हैं. तो वहीं पुलिस को अब यह भी जानकारी मिली है कि मेहजबीन के अफगानिस्तान नार्को टेररिज्म से जुड़े किसी खान नामक तस्कर से संबंध है और उसे संबंधित कई सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
ड्रग्स के बदले ड्रग्स का होता था आदान प्रदान
वहीं, मेहजबीन से जुड़ी हर जानकारी की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में पता चला है कि जिस खान नमक तस्कर से मेहजबीन जुड़ी हुई थी. वह ड्रग्स के बदले ड्रग्स की अदला-बदली करता था. बताया जा रहा है कि खान नामक शख्स अफगानिस्तान की एमडीएमए के बदले मेहजबीन से कोकीन लेने वाला था.
इन आरोपियों की भी तलाश जारी
बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस मेहजबीन के विभिन्न सोर्स के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. वहीं, अन्य आरोपी जिसमें सलीम चौधरी, जोकि मेहजबीन का लिव इन पार्टनर था. उसके संबंधों को भी खंगाला जा रहा है. इस दौरान सलीम चौधरी के मुंबई सहित अन्य जगह जो ड्रग्स तस्कर सक्रिय थे. जिसमें एजाज लाला की जानकारी पुलिस को मिली है. लाला के अलावा चीकू पठान,फैजल, फिरोज, अमीन उर्फ इम्मू की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है. वहीं, चीकू पठान के बारे में बताया जा रहा है कि चीकू पठान को एनसीबी की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर पकड़ा है.
एमडीएमए ड्रग मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है, क्योंकि पूरा गिरोह काफी सालों से ड्रग्स की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ था. साथ ही बड़े स्तर पर ड्रग्स की खरीद फरोख्त भी की गई. ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बैंक अकाउंट के माध्यम से भी एक बड़ा खुलासा हो सकता है.