मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MDMA ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, आरोपी मेहजबीन के अफगानिस्तान के इस कुख्यात तस्कर से संबंध - एमडीएमए ड्रग केस

एमडीएमए ड्रग मामले में मुंबई से गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रोज नए और चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान पूछताछ में मेहजबीन नामक महिला का अफगानिस्तान के एक नार्को टेररिज्म से जुड़े किसी खान नामक तस्कर से संबंध की बात सामने आई है.

mdma drugs case
एमडीएमए ड्रग केस

By

Published : Jul 11, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:42 AM IST

इंदौर। एमडीएमए ड्रग मामले में मुंबई से गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में रोज नए और चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान पुलिस ने जिस मेहजबीन नामक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके अफगानिस्तान में कई लोगों से कनेक्शन की बात सामने आई है, जिनमें से एक नार्को टेररिज्म से जुड़े किसी खान नामक तस्कर से संबंध की बात सामने आई है, और उसे संबंधित कई सबूत भी पुलिस को मिले हैं. फिलहाल, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

40 मोबाइल भी किए जब्त
बता दें कि पूछताछ के दौरान आरोपी मेहजबीन के दुबई और अफगानिस्तान सहित अन्य जगहों से कनेक्शन की बात सामने आ रही थी. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से 40 मोबाइल भी जब्त किए हैं और उनका डाटा लगातार रिकवर किया जा रहा है. इस दौरान कई खुलासे भी सामने आ रहे हैं. वहीं, 40 मोबाइल में विभिन्न तरह के रिकॉर्ड की बात सामने आ रही है. जिसकी पड़ताल काफी बारीकी से की जा रही है और इन मोबाइल के डाटा के आधार पर जल्द ही इंदौर शहर के साथ ही अन्य जगहों पर फैले ड्रग्स तस्करों को क्राइम ब्रांच चिन्हित कर गिरफ्तार कर सकती है.

अफगानिस्तान से जुड़े तस्कर की मिली जनाकारी
बता दें कि आरोपी मेहजबीन के बारे में कई जानकारियां क्राइम ब्रांच को हाथ लगी हैं. इसी दौरान जांच पड़ताल में जहां मेहजबीन के अरब देशों में आने जाने के सबूत मिले हैं. तो वहीं पुलिस को अब यह भी जानकारी मिली है कि मेहजबीन के अफगानिस्तान नार्को टेररिज्म से जुड़े किसी खान नामक तस्कर से संबंध है और उसे संबंधित कई सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकी जांच की जा रही है.


ड्रग्स के बदले ड्रग्स का होता था आदान प्रदान
वहीं, मेहजबीन से जुड़ी हर जानकारी की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में पता चला है कि जिस खान नमक तस्कर से मेहजबीन जुड़ी हुई थी. वह ड्रग्स के बदले ड्रग्स की अदला-बदली करता था. बताया जा रहा है कि खान नामक शख्स अफगानिस्तान की एमडीएमए के बदले मेहजबीन से कोकीन लेने वाला था.

इन आरोपियों की भी तलाश जारी
बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस मेहजबीन के विभिन्न सोर्स के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. वहीं, अन्य आरोपी जिसमें सलीम चौधरी, जोकि मेहजबीन का लिव इन पार्टनर था. उसके संबंधों को भी खंगाला जा रहा है. इस दौरान सलीम चौधरी के मुंबई सहित अन्य जगह जो ड्रग्स तस्कर सक्रिय थे. जिसमें एजाज लाला की जानकारी पुलिस को मिली है. लाला के अलावा चीकू पठान,फैजल, फिरोज, अमीन उर्फ इम्मू की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है. वहीं, चीकू पठान के बारे में बताया जा रहा है कि चीकू पठान को एनसीबी की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में रिया चक्रवर्ती के बयानों के आधार पर पकड़ा है.

एमडीएमए ड्रग मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है, क्योंकि पूरा गिरोह काफी सालों से ड्रग्स की खरीद फरोख्त से जुड़ा हुआ था. साथ ही बड़े स्तर पर ड्रग्स की खरीद फरोख्त भी की गई. ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बैंक अकाउंट के माध्यम से भी एक बड़ा खुलासा हो सकता है.

इस तरह से हुई शुरुआत
ड्रग्स तस्करी की शुरुआत मेहजबीन ने एक तस्कर के रूप में की थी. इसके बाद जिस लिव-इन पार्टनर सलीम चौधरी के साथ वह रहती थी, उसके साथ मिलकर उसने ड्रग तस्करी की शुरुआत की. इस दौरान उसके संपर्क में दिल्ली की एक किन्नर भी आई. इस तरह से उसने मध्यप्रदेश में दिनेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, चिमन अग्रवाल और सरदार खान की मदद से यहां एक बड़ा नेटवर्क स्थापित किया और खुद सरगना बन गई. वहीं हैदर के माध्यम से उसने राजस्थान और पंजाब में भी ड्रग्स तस्करी की शुरुआत की और इन सभी को मेहजबीन ही ड्रग्स उपलब्ध कराती थी.


MDMA DRUG CASE: आरोपी मेहजबीन ने किए अहम खुलासे, मुंबई, गुजरात और दिल्ली के कई गिरोह के नाम बताए, स्थानीय संपर्क की भी जांच जारी

अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और ड्रग्स तस्करों को भी पुलिस पकड़ सकती है. बता दें कि इस पूरे अभियान में पुलिस ने अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से कई इंटरनेशनल और डी कंपनी से भी जुड़े हुए लोग शामिल हैं. वहीं इस पूरे मामले में अनवर लाला नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. अनवर लाला इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. अनवर ने ही अन्य आरोपियों को अपने साथ मिलाकर ड्रग तस्करी का एक रैकेट तैयार किया था. इस गिरोह में अनवर लाला के साथ एक किन्नर और मेहजबीन भी जुड़ी हुई थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details