इंदौर।18 जून को हर साल World Picnic Day मनाया जाता है. भारत में भी पिकनिक का चलन बढ़ते जा रहा है. लेकिन इस बार कोरोना के डर और कोरोना गाइडलाइन के चलते पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ कम हो गई है. इंदौर के Kamala Nehru Zoological Museum प्रभारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की भीड़ कम होने लगी है.
- पिकनिक मानाने आए लोग फेंकते है खाना
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि वे इंदौर के प्राणी संग्रहालय में 5 सालों से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिकनिक मानाने आए लोग खाने को फेंकते है. और यह वेस्टेज खाना लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 सालों में लोग 12 लाख रुपए का खाना वेस्ट करते थे. लेकिन अभी प्राणी संग्रहालय का वेस्टेज खाना लगभग 20 से 22 लाख रुपए तक पहुंच चुका है. कोरोना का काल को छोड़ कभी भी इंदौर के प्राणी संग्रहालय में वेस्ट खाना कम नहीं हुआ है. प्राणी संग्रहालय का प्रयास रहता है कि नए प्राणी संग्रहालय में आते रहे. साथ ही नई-नई एक्टिविटीज भी दर्शकों को रिझाने का काम करती है. जिसके चलते प्रदेश के अन्य प्राणी संग्रहालय की तुलना में इंदौर के प्राणी संग्रहालय में दर्शकों की संख्या कम नहीं होती है.
world picnic day: कोरोना के डर का असर, मांडू में पर्यटकों की संख्या हुई कम
- दर्शकों के लिए खोला जाएगा प्राणी संग्रहालय