इंदौर।टैक्स चोरी के मामले डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. DRI अभी भी उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के सांवेर रोड स्थित एक सिगरेट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें फैक्ट्री के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच देर रात तक चलेगी.
पिछले दिनों DRI के द्वारा गुटखा कारोबारी व सिगरेट कारोबारी पर DRI के द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. पूरे मामले में कई तरह की टैक्स चोरी के मामले सामने आए थे. उसके बाद लगातार DRI के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. DRI के अधिकारियों को ठिकाने वाली जगह से कई लिंक और सबूत मिले हैं, उन पर भी विभाग लगातार जांच पड़ताल कर रहा है.
टैक्स चोरी का अनुमान
पिछले दिनों जिन कारोबारियों के यहां छापे मारे गए थे, उन्हीं से जुड़े एक कारोबारी की सांवेर रोड स्थित सिगरेट फैक्ट्री पर DRI की टीम ने छापा मारा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर भी बड़ी मात्रा में टेक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है. कार्रवाई को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था, जो गुरुवार देर शाम तक जारी थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, देर रात तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.