मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DRI ने सिगरेट फैक्ट्री पर मारा छापा, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत - Directorate of revenue intelligence

डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) इंदौर में लगातार टैक्स चोरी के मामले में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी में इंदौर के सांवेर रोड स्थित एक सिगरेट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया और जिसमें जांच की जा रही है.

Cigarette factory
सिगरेट फैक्ट्री

By

Published : Jun 25, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:39 PM IST

इंदौर।टैक्स चोरी के मामले डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. DRI अभी भी उससे जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर के सांवेर रोड स्थित एक सिगरेट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें फैक्ट्री के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच देर रात तक चलेगी.

सिगरेट फैक्ट्री पर DRI का छापा

पिछले दिनों DRI के द्वारा गुटखा कारोबारी व सिगरेट कारोबारी पर DRI के द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था. पूरे मामले में कई तरह की टैक्स चोरी के मामले सामने आए थे. उसके बाद लगातार DRI के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है और कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. DRI के अधिकारियों को ठिकाने वाली जगह से कई लिंक और सबूत मिले हैं, उन पर भी विभाग लगातार जांच पड़ताल कर रहा है.

टैक्स चोरी का अनुमान

पिछले दिनों जिन कारोबारियों के यहां छापे मारे गए थे, उन्हीं से जुड़े एक कारोबारी की सांवेर रोड स्थित सिगरेट फैक्ट्री पर DRI की टीम ने छापा मारा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर भी बड़ी मात्रा में टेक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है. कार्रवाई को बुधवार देर रात अंजाम दिया गया था, जो गुरुवार देर शाम तक जारी थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, देर रात तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.

किशोर वाधवानी-संदीप माटा से जुड़े हो सकते हैं तार

DRI की दो टीम सिगरेट कंपनी के यहां कार्रवाई कर रही है और कई अधिकारी-कर्मचारी फैक्ट्री के दस्तावेजों को खंगालन में जुटे हुए हैं. जिस सिगरेट फैक्ट्री पर टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है वह किशोर वाधवानी और संदीप माटा से जुड़े किसी व्यक्ति की बताई जा रही है.

जारी रहेगी DRI की कार्रवाई

आने वाले समय में भी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस की टीम कई और कार्रवाईयों को अंजाम दे सकती है, इसलिए माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. उनके पास से करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले सामने आए थे और ये कार्रवाई अब भी लगातार जारी है. आने वाले समय में कई और बड़े मामलों का खुलासा डीआरआई के द्वारा किया जा सकता है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details