मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIT और IIM के बीच तय हुआ समझौता, एक साथ कई विषयों पर किया जाएगा काम - इंदौर आईआईटी

इंदौर में IIT और IIM के निदेशक ने MOU साइन किया है, जिसके तहत अब आने वाले दिनों में छात्रों को बेहद फायदा मिलेगा.

mou between iit and iim indore
इंदौर IIT और IIM के बीच समझौता

By

Published : Sep 15, 2020, 3:06 PM IST

इंदौर।देश के दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)और भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) के बीच पहला MOU (समझौता) 14 सितंबर सोमवार को साइन हुआ है. यह पहला MOU है जो दोनों शैक्षणिक संस्थानों के बीच हुआ है. इस समझौते से अब दोनों शिक्षण संस्थानों के छात्रों को आने वाले दिनों में बेहद फायदा होगा. MOU के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनालिटिक्स और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर दोनों शैक्षणिक संस्थानों की एक साथ काम करने की सहमति बनी है.

IIT और IIM के बीच पहला MOU साइन हुआ है. MOU IIT के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर निलेश जैन और IIM के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने साइन किया है. बता दें कि दोनों ही संस्थान देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से हैं. दोनों के बीच आपसी सहमति से काम साझा करने की सहमति बनी है, जिसका फायदा छात्रों को मिलेगा. IIM प्रबंधन के मुताबिक दोनों संस्थानों के बीच संसाधनों सहित कई चीजें आपस में साझा की जाएंगी. साथ ही साथ विभिन्न विषयों पर जॉइंट प्रोग्राम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर: चंबल उपचुनाव में कंगना रनौत की एंट्री, कांग्रेस ने किया आमंत्रित

दोनों ही संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एनालिटिक्स और प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्रों में संयुक्त कार्यक्रम पेश करने की योजना बना रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में छात्रों को शोध कार्य व अन्य चीजों में बेहद फायदा होगा. यह पहली बार है जब प्रबंधकीय और तकनीकी के बीच एक साझा समझौता हुआ है, जिसके तहत विभिन्न कार्य किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details