इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से अब कुछ ही घंटों में दुबई सहित अरब देशों में यात्री सीधे पहुंच सकेंगे. एयरपोर्ट पर आयोजित भव्य समारोह के बाद पहली बार एयर इंडिया के विमान से डेढ़ सौ से ज्यादा यात्रियों ने मालवी पगड़ी पहनकर दुबई के लिए उड़ान भरी.
इस उड़ान के बाद इंदौर एयरपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कस्टम नोटिफाइड एयरपोर्ट की श्रेणी में शामिल हो चुका है. देश में हर साल 32 लाख से ज्यादा यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध करा रहे इंदौर एयरपोर्ट से आज अरब देशों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है. एयर इंडिया के विमान से आज 153 यात्रियों ने एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद मध्य भारत के किसी शहर से पहली बार अरब देशों की ओर सीधी उड़ान सेवा का लाभ लिया.
इंदौर- दुबई सीधी हवाई सेवा शुरू
विमान को हरी झंडी इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी के साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने दिखाई. इंदौर- दुबई विमान सेवा की खासियत यह भी है कि यहां से दुबई का किराया सिर्फ 17 हजार नौ सौ रुपए है. जो अंतरराष्ट्रीय श्रेणियों में सबसे कम है. वहीं इस अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा के शुरू होने के बाद यह तय हो गया है कि इंदौर एयरपोर्ट से अब दूसरे देशों के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी.
दुबई विमान सेवा में पेरिशेबल कार्गो होने के कारण मालवा से नमकीन समेत दूसरे उत्पाद देशों से सीधे भेजे जा सकेंगे. इसके अलावा अरब देशों से एयर कार्गो के जरिए ही सामान सीधे इंदौर लाया जा सकेगा. इंदौर एयरपोर्ट से 106 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से मध्यप्रदेश सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी. एयरपोर्ट के रास्ते व्यापारिक संभावनाएं और प्रदेश के बीच अंतरराष्ट्रीय संबंध तेजी से विकसित हो सकेंगे.