इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की चिट्ठी के बाद उमंग सिंघार की बयानबाजी से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इस विवाद के बाद दिग्विजय सिंह के समर्थक बताए जाने वाले इंदौर के आनंद राय ने एक ऑडियो वायरल किया है, जिसमें धार के आबकारी अधिकारी डॉक्टर राय से फोन पर बातचीत में विधायक राजवर्धन सिंह और उमंग सिंघार को शराब ठेकेदारों द्वारा लाखों रुपए देने की बात कह रहे हैं, हालांकि ऑडिया वायरल होने के बाद धार के आबकारी अधिकारी को हटाकर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पूरा मामला विधायक हीरालाल अलावा द्वारा पिछले दिनों शराब की पेटियों से भरी एक गाड़ी पकड़ने के संबंध में है. जिसमें चर्चित आबकारी अधिकारी संजीव दुबे ने बताया कि हीरालाल आलावा 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. साथ ही अन्य विधायक और मंत्री के नाम लेकर उनको दिए जा रहे लाखों रुपए के बारे में भी डॉक्टर आनंद राय से बात कर रहे हैं.