इंदौर।पश्चिम बंगाल के चुनावी घमासान के बीच फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह फिल्म अभिनेता राजनीतिक दलों में आते- जाते रहते हैं, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
- मिथुन आज आए हैं, कल चले जाएंगे
पश्चिम बंगाल में जीत की कोशिशों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अब युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए फिल्म अभिनेता रहे मिथुन चक्रवर्ती को पार्टी में शामिल किया है, हालांकि कांग्रेस ने दावा किया है कि फिल्मी अभिनेताओं के आने-जाने से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. दरअसल आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. यहां स्थानीय रेसिडेंसी में प्रेस से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस, लेफ्ट फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हमें वहां आशा के अनुरूप नतीजे मिलेंगे. दिग्विजय सिंह ने मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में आने से भाजपा को राजनीतिक लाभ की संभावनाओं पर कहा कि फिल्मी सितारे पूर्व में भी भाजपा में आते जाते रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मिथुन चक्रवर्ती के भी आज आए हैं. कल चले जाएंगे. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, दिग्विजय सिंह ने ममता बनर्जी के खिलाफ खड़े किए गए भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के उस बयान का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो पश्चिम बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 3 महीने पहले तक शुभेंदु अधिकारी कहां थे, जो अब चुनावी दौर में इस तरह की बातें कर रहे हैं.