मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद: मनाही के बाद भी सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, दिग्विजय बोले- कर लें गिरफ्तार - protest against agriculture law

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदौर में भारत बंद के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वहीं जिला प्रशासन ने विरोध को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही चेतावनी दी है कि संबंधित आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

digvijay singh
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह

By

Published : Dec 7, 2020, 9:34 PM IST

इंदौर।कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. कांग्रेस भी भारत बंद के समर्थन में आ गई है. ऐसे में अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस नेताओं और प्रशासन के बीच टकराव के आसार बन गए हैं. सोमवार को शहर में राज्यसभा सांसद ने भारत बंद के दौरान, शहर में किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वहीं प्रशासन ने इस विरोध को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है.

कर लें गिरफ्तार- दिग्विजय

रैली और विरोध के चलते प्रशासन हुआ सख्त

एक तरफ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारत बंद के दौरान शहर की छावनी अनाज मंडी में किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने भारत बंद के दौरान किसान रैली निकालने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ विरोध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में जुलूस विरोध को प्रतिबंधित करते हुए धारा 144 लागू कर दी है. लिहाजा जिला प्रशासन और पुलिस बंद के मद्देनजर विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा प्रबंध करने की तैयारी में जुटा हुआ है.

पढ़ें-'भारत बंद' को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन, दिग्विजय सिंह ने की अन्नदाता के साथ खड़े होने की अपील

किसानों द्वारा किए जा रहे देशव्यापी आंदोलन और भारत बंद का कांग्रेस समेत तमाम दल समर्थन कर रहे हैं. इस बीच देश के तमाम किसान संगठनों और मोदी सरकार के बीच कृषि कानून पर कई दौर की बातचीत के बाद कुछ किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने अलग-अलग जिलों में विरोध की रणनीति तय की है.

हर हाल में होगा प्रदर्शन

इंदौर में हो सकता है व्यापक विरोध

कृषि कानून का इंदौर में व्यापक विरोध होने के आसार हैं. यहां राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल आदि की मौजूदगी में इंदौर शहर की छावनी अनाज मंडी में धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इस बीच इंदौर जिला प्रशासन ने भारत बंद के दौरान विरोध के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू करते हुए तमाम तरह के जुलूस, रैली, धरना, प्रदर्शन आदि को प्रतिबंधित कर दिया है.

प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में चेतावनी दी गई है कि संबंधित आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बैनर, पोस्टर और झंडा सार्वजनिक स्थल पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. प्रशासन के इस आदेश से नाराज कांग्रेस ने कृषि विधेयक का हर स्थिति में विरोध करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें-दिल्ली के बाद भोपाल में भी किसान कर रहे आंदोलन, कहा- मध्य प्रदेश में 'बंद' को सफल बना कर दिखाएंगे

इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के मुताबिक भारत बंद के दौरान किसानों के साथ गिरफ्तारियां भी की जाएंगी. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी स्पष्ट किया है की किसानों के हित में विरोध प्रदर्शन पर अगर उन्हें रोका जाता है तो कांग्रेस जन गिरफ्तारी देने से पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details