इंदौर।कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. कांग्रेस भी भारत बंद के समर्थन में आ गई है. ऐसे में अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कांग्रेस नेताओं और प्रशासन के बीच टकराव के आसार बन गए हैं. सोमवार को शहर में राज्यसभा सांसद ने भारत बंद के दौरान, शहर में किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. वहीं प्रशासन ने इस विरोध को रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी है.
रैली और विरोध के चलते प्रशासन हुआ सख्त
एक तरफ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भारत बंद के दौरान शहर की छावनी अनाज मंडी में किसानों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने भारत बंद के दौरान किसान रैली निकालने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ विरोध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में जुलूस विरोध को प्रतिबंधित करते हुए धारा 144 लागू कर दी है. लिहाजा जिला प्रशासन और पुलिस बंद के मद्देनजर विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा प्रबंध करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
पढ़ें-'भारत बंद' को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन, दिग्विजय सिंह ने की अन्नदाता के साथ खड़े होने की अपील
किसानों द्वारा किए जा रहे देशव्यापी आंदोलन और भारत बंद का कांग्रेस समेत तमाम दल समर्थन कर रहे हैं. इस बीच देश के तमाम किसान संगठनों और मोदी सरकार के बीच कृषि कानून पर कई दौर की बातचीत के बाद कुछ किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने अलग-अलग जिलों में विरोध की रणनीति तय की है.