मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress Protest Indore : दिग्विजय सिंह का BJP पर कटाक्ष - जिन्होंने आजादी लड़ाई में नाखून तक की शहादत नहीं दी, उन्हें बोलने का हक नहीं - बीजेपी के लोग क्या जानें शहादत का मतलब

कांग्रेस की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी में पेशी के विरोध में इंदौर में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पक्षपात एवं द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है. बीजेपी के लोग क्या जानें शहादत का मतलब. इन लोगों ने देश पर कुर्बानी के नाम पर नाखून तक नहीं दिया. (Digvijay Singh sarcasm on BJP) (BJP not give a nail in freedom fight) (BJP no right to speak)

Digvijay Singh sarcasm on BJP
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर कटाक्ष

By

Published : Jul 21, 2022, 2:40 PM IST

इंदौर। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईडी के कार्यालय पर घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने गांधी परिवार की शहादत का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर पक्षपात एवं द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया.

दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर कटाक्ष

एक पैसे की हेराफेरी नहीं हुई :दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का है. इस मामले में एक पैसे की हेराफेरी नहीं हुई. किसी नियम- कानून का उल्लंघन नहीं हुआ. फिर भी माहौल बनाया जा रहा है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा यह वह गांधी परिवार है, जिसके हर सदस्य ने आजादी की लड़ाई में शहादत दी है. चाहे इंदिरा गांधी हों, चाहे उनके माता-पिता हों, चाहे दादा-दादी, सब अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए जेल गए और उसके बाद गांधी परिवार के दो- दो लोग देश के लिए शहीद हुए.

Home Minister Narottam Mishra : 'युवराज' के बाद अब 'राजमाता' पूछताछ के लिए ईडी जाएंगी तो फिर कांग्रेस रोड पर उतरेगी

ईडी दफ्तर का घेराव :दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग क्या जानें, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में नाखून तक की कुर्बानी नहीं दी. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ जिला कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध किया. पालिका प्लाजा स्थित कार्यालय पर दिग्विजय सिंह के साथ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ पार्टी कार्यकर्ता सोनिया गांधी का मुखौटा पहनकर पहुंची थीं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी कार्यालय के आसपास व्यापक इंतजाम किए थे. कुछ देर नारेबाजी करने के बाद दिग्विजय सिंह वहां से रवाना हो गए. (Digvijay Singh sarcasm on BJP) (BJP not give a nail in freedom fight) (BJP no right to speak)

ABOUT THE AUTHOR

...view details