इंदौर। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इंदौर में पार्टी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईडी के कार्यालय पर घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने गांधी परिवार की शहादत का जिक्र करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर पक्षपात एवं द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया.
एक पैसे की हेराफेरी नहीं हुई :दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का है. इस मामले में एक पैसे की हेराफेरी नहीं हुई. किसी नियम- कानून का उल्लंघन नहीं हुआ. फिर भी माहौल बनाया जा रहा है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा यह वह गांधी परिवार है, जिसके हर सदस्य ने आजादी की लड़ाई में शहादत दी है. चाहे इंदिरा गांधी हों, चाहे उनके माता-पिता हों, चाहे दादा-दादी, सब अंग्रेजो के खिलाफ लड़ते हुए जेल गए और उसके बाद गांधी परिवार के दो- दो लोग देश के लिए शहीद हुए.