इंदौर।मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में महाकौशल और ग्वालियर अंचल में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब आगामी विधानसभा चुनाव में करीब डेढ़ सौ सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. नगरीय निकाय चुनाव परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त ना हो सके, इसलिए इस बार कमलनाथ के नेतृत्व में 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
कमलनाथ के नेतृत्व को सराहा :दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस को 70 परसेंट तक वोट मिले हैं. प्रदेश की 16 नगर निगम में जहां हमारा कोई महापौर या परिषद नहीं थी, वहां इस बार हम पांच जीते हैं. महाकौशल में जबलपुर, छिंदवाड़ा जीते हैं. चंबल अंचल में ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस को जीत मिली है, यह कमलनाथ के नेतृत्व का परिणाम है. क्योंकि कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं है. इसलिए आगामी चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, जिससे कि विधायकों की खरीद-फरोख्त ना हो सके.