इंदौर। राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उनके द्वारा किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक ने ये आरोप लगाया है कि कश्मीर में धारा 370 का समर्थन करने के लिए उसके पास एक दूत भेजा गया था और कहा गया कि आप के खिलाफ सभी देशद्रोह के मामले वापस हो जाएंगे.
जाकिर नाइक से सौदेबाजी स्पष्ट क्यों नहीं करते मोदी और शाह : दिग्विजय सिंह - सीएए
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जाकिर नाइक से सौदेबाजी स्पष्ट क्यों नहीं करते मोदी और शाह.
![जाकिर नाइक से सौदेबाजी स्पष्ट क्यों नहीं करते मोदी और शाह : दिग्विजय सिंह digvijay singh attack modi and shah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5720168-thumbnail-3x2-img.jpg)
इसके आगे दिग्विजय ने ट्वीट किया कि ऐसे आरोप जाकिर नायक ने जब लगाए हैं तो फिर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इन आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आखिर चाहती क्या है जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनसे ये क्यों कह रही है कि वो मुस्लिमों का साथ ना दें.
वहीं दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी एजुकेशन का प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं तो फिर वो देशवासियों से नागरिकता का प्रमाण क्यों मांग रहे हैं. इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद सियासत गर्मा गई है. वहीं बीजेपी की ओर से कैलाश विजयवर्गी इस मामले में अपनी सफाई दे चुके हैं.