इंदौर 24 मई (भाषा)। राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों एमपी में चुनावी दौरे पर हैं. वे हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में दिग्विजय सिंह बुरहानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में देश के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर दिए. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार को आदिवासी विरोधी सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों न कराकर पीएम मोदी ने देश के सभी आदिवासियों का अपमान किया है. वहीं शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर उम्र संबंधी कटाक्ष किया. कमल पटेल ने कहा कि बुढ़ापे में दोनों नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
पीएम ने किया राष्ट्रपति का अपमान: दिग्विजय सिंह ने आदिवासी समुदाय से संबंधित राष्ट्रपति को आमंत्रित न करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका अपमान किया है. उन्होंने न तो नए संसद भवन का शिलान्यास किया और न ही उन्हें 28 मई को इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. यह राष्ट्रपति का अपमान है और देश के आदिवासी समुदाय और उन नागरिकों का भी जो भारतीय संविधान में आस्था रखते हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी का अहंकार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. वह हर जगह खुद के नाम को प्रचारित करना चाहते हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराकर इसका नाम खुद के नाम पर रख दिया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो हेरिटेज संसद भवन को छोड़कर नया भवन बनाने की जरूरत नहीं थी. इसे भी रिनोवेट कराया जा सकता था.