मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अलग अंदाज में दिखीं DIG रुचि वर्धन मिश्र, पुलिसवालों के साथ खेला बैडमिंटन - DIG RUCHI VERDHAN MISHR

इंदौर की DIG रुचि वर्धन मिश्र बैडमिंटन खेलती नजर आईं. इसके पहले उन्होंने शहर में शांति के लिए सभी समुदाय के लोगों के साथ चर्चा की. वहीं चंदन नगर थाना पर अधिकारियों से अपराधिक मामलों में चर्चा करने के बाद वहां बने प्ले ग्राउंड में बैडमिंटन खेलती नजर आईं.

DIG Ruchi Mishra is seen playing badminton
बैडमिंटन खेलती नजर DIG रुचि मिश्रा

By

Published : Feb 2, 2020, 11:02 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 11:43 AM IST

इंदौर।DIG रुचि वर्धन मिश्र बैडमिंटन खेलती नजर आईं. इसके पहले उन्होंने शहर में शांति के लिए सभी समुदाय के लोगों के साथ चर्चा की. वहीं चंदन नगर थाना पर अधिकारियों से अपराधिक मामलों में चर्चा करने के बाद वहां बने प्ले ग्राउंड में बैडमिंटन खेलती नजर आईं.

अलग अंदाज में दिखीं DIG रुचि वर्धन मिश्र

अपने एसएसपी रहते रुचि मिश्रा ने शहर में भू-माफियाओं और बदमाशों पर सजगतापूर्ण कार्रवाई की. जिसे जनता ने खूब सराहा था. इसके साथ ही थानों में फरियादियों के बच्चों के लिए झूला घर का निर्माण और पुलिसकर्मियों के तनाव को दूर करने के लिए प्लेग्राउंड भी बनाया गया. जिसमें अधिकारी से लेकर थाने में पदस्थ आरक्षक भी खेल का आनंद लेते हैं.

बता दें कि DIG रुचि वर्धन मिश्र अपनी अलग कार्यप्रणाली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.

Last Updated : Feb 2, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details