इंदौर : ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने अलग तरह की योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इंदौर की ट्रैफिक पुलिस को दिशा निर्देश देते हुए पार्किंग की जगह पर जिन लोगों ने कब्जा किया है उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी ?
शहर में बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीआईजी मनीष कपूरिया ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि शहर में 22 लाख से अधिक वाहन हैं जो सुबह और शाम के समय ज्यादा रोड पर होते हैं, ऐसे में इनको लेकर कई प्लान बनाएं जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के साथ थाने पर तैनात पुलिस और आम लोग भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जुटेंगे. वहीं जिन ऑफिस में 50 से अधिक लोग काम करते हैं वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट या बस जैसे बड़े वाहन को लेकर चर्चा की जाएगी, ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो सके.