इंदौर। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटी हुई है. डीआईजी भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाने का भी निरीक्षण किया. वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. इसी के साथ बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम भी दिया गया.
पुलिस लगातार कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सुबह-सुबह डीआईजी मनीष कपूरिया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत राजवाड़े से की. राजवाड़ा का दौरा करते हुए वह छत्रीपुरा थाने पहुंचेय इसके साथ ही सदर बाजार थाने पर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से विभिन्न तरह की जानकारियां हासिल की.
कोरोना कर्फ्यू: दौरे पर निकले DIG, पुलिसकर्मियों को दिए विशेष दिशा-निर्देश - डीआईजी मनीष कपूरिया
इंदौर शहर में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने में जुटे हुए है. इसी का जायजा लेने के लिए खुद डीआईजी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाने का भी निरीक्षण किया.
डीआईजी मनीष कपूरिया
कोरोना कर्फ्यू का विरोधः कर्फ्यू लगने पर करेंगे उल्लंघनः व्यापारी
फेस शील्ड पहनकर पुलिसकर्मी करें ड्यूटी
बता दें कि, पुलिस के लगभग 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद ही अब आला अधिकारियों ने फेस शील्ड पहनकर ड्यूटी करने के दिशा-निर्देश पुलिसकर्मियों को जारी किए है.