इंदौर। शहर के सिन्दोडा गांव की गंभीर नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया. बताया जा रहा है कि युवक अपने 4 दोस्तों के साथ नदी पर गया था. वहीं हादसे के बाद मृतक के चारों दोस्त फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दोस्तों के साथ पार्टी करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, हादसे के बाद सभी साथी फरार - हादसे के बाद फरार अन्य युवक,
सिन्दोडा गांव की गंभीर नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नदी पर पार्टी करने गया था. हादसे के बाद मृतक के साथी फरार हैं.
जांच अधिकारी वीडी भारती ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि फर्स्ट बटालियन में रहने वाला सुरेंद्र सिंह अपने 4 दोस्तों के साथ गंभीर नदी पर पार्टी मनाने गया था, लेकिन इसी दौरान सुरेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो गई और अन्य 4 युवक मौके से फरार हो गए हैं.
जांच अधिकारी का कहना है कि सुरेंद्र इंफोसिस कंपनी में चौकीदार का काम करता था. वहीं सुरेंद्र की मौत डूबने से हुई या फिर पार्टी के दौरान पांचों दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के बाद चार ने सुरेंद्र को नदी में धक्का दे दिया, इन्हीं सब बातों की जांच चन्दन नगर पुलिस कर रही है.