इंदौर। आज बाल दिवस के साथ-साथ आज वर्ल्ड डायबिटीज डे भी मनाया जा रहा है. हमारे जीवनशैली में जैसे-जैसे बदलाव आ रहे हैं, वैसे-वैसे डायबिटीज की समस्या भी बढ़ती जा रही है. वर्ल्ड डायबिटीज डे के मौके पर शहर के पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए डायबिटीज कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में पुलिसकर्मियों का शुगर और ब्लड प्रेशर चेकअप किया गया.
पुलिसकर्मियों के लिए हेल्थ कैंप
बुढ़ापे में होने वाली ये बीमारी आज के बदलते दौर में युवा अवस्था में होने लगी है. इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिसकर्मियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में डायबिटीज कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान सेमिनार भी हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई.