इंदौर। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई टिप्पणी के बाद से हैहय समाज में आक्रोश का माहौल है. देश भर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी के क्रम में शुक्रवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर को जयसवाल और कलचुरी समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के पर एफआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं समाज की महिलाओं ने आक्रोशित होकर धीरेंद्र शास्त्री का मुंह काला कर उसकी पिटाई करने की बात भी कही है.
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: दरअसल बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपनी कथा के दौरान हिंदू एकता और तमाम तरह के बयानों के कारण सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करते हुए कई तरह के बयान दिए. जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इसी बात को लेकर जयसवाल समाज सहित कलचुरी समाज एकता महासंघ के सानिध्य में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |