मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों के बागेश्वर सरकार, भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी, कलचुरी समाज ने सौंपा ज्ञापन - भगवान सहस्त्रबाहु पर धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी

धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कलचुरी एकता महासंघ व अखिल भारतीय जयसवाल महासभा पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Dhirendra Shastri Controversial statement
विवादों के बागेश्वर सरकार

By

Published : Apr 28, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:35 PM IST

विवादों के बागेश्वर सरकार

इंदौर। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई टिप्पणी के बाद से हैहय समाज में आक्रोश का माहौल है. देश भर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी के क्रम में शुक्रवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर को जयसवाल और कलचुरी समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के पर एफआर दर्ज करने की मांग की है. वहीं समाज की महिलाओं ने आक्रोशित होकर धीरेंद्र शास्त्री का मुंह काला कर उसकी पिटाई करने की बात भी कही है.

पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन: दरअसल बागेश्वर सरकार के धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपनी कथा के दौरान हिंदू एकता और तमाम तरह के बयानों के कारण सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रबाहु पर टिप्पणी करते हुए कई तरह के बयान दिए. जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. इसी बात को लेकर जयसवाल समाज सहित कलचुरी समाज एकता महासंघ के सानिध्य में इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

बागेश्वर सरकार पर नया संकट, हैहय समाज देश में कराएगा FIR, संत समाज का भी निंदा प्रस्ताव

फिर विवादों में बागेश्वर सरकार, भगवान सहस्त्रबाहु पर की टिप्पणी, हैहयवंशी समाज ने जताई नाराजगी

आंदोलन की चेतावनी: इसी दौरान कलचुरी एकता महासंघ के अध्यक्ष अर्चना जयसवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यदि कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया तो आने वाले समय में उन्हें मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी के साथ आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि यदि वह माफी नहीं मांगते हैं तो उनका काला मुंह कर उनकी जमकर पिटाई भी की जाएगी. समाज से जुड़े हुए लोगों का कहना है कि यदि जनता से माफी नहीं मांगेंगे तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. छतरपुर में जाकर भी उनके खिलाफ जमकर विरोध जताया जाएगा.

Last Updated : Apr 28, 2023, 9:35 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details