इंदौर। शहर की जिला कोर्ट ने बिजली चोरी के एक मामले में ढाबा संचालक को 2 साल की जेल की सजा सुनाई है. वहीं काफी सालों पहले विद्युत वितरण कंपनी ने ढाबा संचालक की बिजली चोरी पकड़ी थी और उस पर विभिन्न तरह के प्रकरण बनाए थे, उसी मामले में सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट ने ढाबा संचालक को सजा से दंडित किया है.
विद्युत वितरण कंपनी ने 6 अगस्त 2009 को भी बीचोली मर्दाना स्थित राजभोग भाग पर चेकिंग अभियान चलाया था और उस दौरान वहां पर बिजली चोरी विभाग को मिली थी जिसके बाद विभाग की टीम ने विभिन्न धाराओं में 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था. इस पूरे मामले में एक आरोपी दिलीप लालवानी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था, वहीं पूरा मामला इंदौर की जिला कोर्ट में चल रहा था काफी दिनों तक विभिन्न पक्षों को सुनने के बाद इंदौर की जिला कोर्ट ने आरोपी दिलीप लालवानी को 2 साल की सजा से दंडित किया है. वहीं इस पूरे मामले में अन्य दो आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं.