इंदौर।मध्यप्रदेश पुलिस के नए डीजीपी तीन दिवसीय दौरे पर इंदौर आए हुए हैं. डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने इंदौर पुलिस कमिश्नरी में हो रहे कामकाज को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर कुमार सक्सेना मंगलवार को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. डीजीपी कमिश्नरी लागू होने के बाद पहली बार इंदौर आए. बैठक में एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारियों को भी बुलाया गया. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधियों पर समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिस कंट्रोल रूम का दौरा कर निरीक्षण भी किया.
माफिया के खिलाफ कार्रवाई :समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने बताया कि अपराध, कानून व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी लेकर विस्तृत समीक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, महिला अपराधों के खिलाफ कार्रवाई. डीजीपी ने इंदौर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि यहां सभी अधिकारी और कर्मचारी इन सभी प्राथमिकताओं के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और बहुत सारे नवाचार इंदौर पुलिस ने किए हैं. इसमें काफी अच्छी सफलता उन्होंने अर्जित की है. डीजीपी ने कहा कि इसी तरह आने वाले समय में भी एक पारदर्शी और जुनून मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.