मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-उज्जैन के गुटखा कारोबारियों के ठिकानों पर डीजीजीएसटीआई का छापा, भारी मात्रा में नकली गुटखा जब्त - pan masala businessman

डीजीजीएसटीआई द्वारा नकली गुटखे का व्यापार कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले संजय माटा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के तहत आरोपी माटा से संबंध रखने वाले इंदौर-उज्जैन के गुटखा-पान मसाल कारोबारियों के 14 अड्‌डों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

raid in indore and ujjain
गुटखा कारोबारी पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jun 11, 2020, 9:40 AM IST

इंदौर। नकली गुटखे की अंतरराज्यीय तस्करी में गिरफ्तार संजय माटा की निशानदेही पर डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज इंटेलिजेंस (डीजीजीएसटीआई) ने इंदौर-उज्जैन में गुटखा-पान मसाला कारोबारियों के अड्‌डों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें इन्दौर के गुटखा कारोबारी की फैक्ट्री सहित घर को निशाना बनाया गया. फिलहाल बड़ी मात्रा में नकली गुटका जब्त किया गया है. वहीं इस पूरे मामले की बारिकी से जांच की जा रही है.

14 स्थानों पर की गई कार्रवाई

डीजीजीएसटीआई ने 14 ठिकानों पर कार्रवाई की है. इस दौरान कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरसात में भी लिया गया है. पिछले दिनों संजय माटा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई के दौरान डिपार्टमेंट को जो इनपूट मिले हैं, उनके आधार पर डीजीजीसीईआई ने 9 जून यानि मंगलवार को इंदौर के सियागंज, लोहामंडी, राजेंद्रनगर, पालदा सहित अन्य क्षेत्रों में विभिन्न फर्मों और गोदामों पर छापामार कार्रवाई की है.

गोदामों में मिला सामान

इसके अलावा कार्रवाई उज्जैन में मीठी सुपारी बनाने वाली एक कंपनी पर भी हुई, जो पान मसाले की ट्रेडिंग भी करती है. हालांकि इस दौरान कुछ गोदाम खाली भी मिले. वहीं कुछ गोदामों में माल मिला है. छानबीन के दौरान 12 से ज्यादा ऐसी फर्में मिली, जिनका हिसाब-किताब माटा की 6 कंपनियों के साथ मिला है. इनमें बड़ी तादाद में हवाला लेनदेन भी शामिल हैं, जिसमें रोज के दो-तीन लाख रुपए कमाए हैं. कुछ ट्रांसपोटर्स पर भी कार्रवाई की गई है. वहीं जिन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई है, वह वाधवानी बंधुओं की बताई जा रही है. उन्हीं की फर्म पर यह कार्रवाई की गई. फिलहाल कार्रवाई लगातार जारी है.

और भी कई जगह हो सकती है कार्रवाई

आने वाले समय में भी कई और गुटखा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, क्योंकि जिस तरह से संजय माटा के खिलाफ कार्रवाई करते दौरान विभाग को इनपुट मिला है, उसे देखते हुए कई और जगहों के गुटखा कारोबारियों पर भी छापामार कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details