मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजराना मंदिर पर बरसी महाकाल लोक की कृपा, श्रद्धालुओं की संख्या 50 फीसदी बढ़ी, दिल खोलकर मिला चढ़ावा - ujjain mahakal lok

दुनिया भर से उज्जैन के महाकाल मंदिर और महाकाल लोक पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालु इंदौर के खजराना गणेश मंदिर भी आते हैं. यहां आने वाले भक्तों की तादाद में करीब 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यही वजह है कि खजराना गणेश मंदिर में आने वाले चढ़ावे में वृद्धि देखी जा रही है.

khajrana ganesh temple
खजराना गणेश मंदिर

By

Published : Mar 15, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 5:20 PM IST

इंदौर।महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. दुनिया भर से महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले लोग इंदौर के खजराना गणेश भी पहुंच रहे हैं. भगवान गणेश के दर पर पहुंचे लोग हाथ खोलकर अपने इष्टदेव को भेंट दे रहे हैं. इसके कारण खजराना गणेश मंदिर को चढ़ावा भी बीते दिनों की तुलना में बढ़-चढ़कर मिल रहा है.

खजराना गणेश मंदिर

15,000 के पार पहुंची भक्तों की संख्या:खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट बताते हैं, 'उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के पूर्व मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 10,000 होती थी. बुधवार को गणेश जी के दिन की मान्यता होने के चलते इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच जाती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद देश और दुनिया से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब बढ़ गई है. जो श्रद्धालु उज्जैन से इंदौर की तरफ आते हैं, वे खजराना गणेश मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं. यही वजह है कि अब यहां भी रोजाना 10,000 की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या 15,000 हो चुकी है.'

खजराना गणेश मंदिर से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें

चढ़ावे में 10 फ़ीसदी तक वृद्धि:महाकाल मंदिर की तरह ही इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी दानदाताओं की संख्या बढ़ रही है. आकड़ों के मुताबिक, बीते साल तक जो दान राशि यहां चढ़ रही थी, अब उसकी दर 7 से लेकर 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है. इस धनराशि से मंदिर का विकास और अन्य कार्य कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर के आस-पास के इलाके में फूल-प्रसाद की दुकानों समेत अन्य दुकानदारों की कमाई भी बढ़ने लगी है.
गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित:कोरोनाकाल के बाद देश के अन्य मंदिरों के गर्भ गृह श्रद्धालुओं के लिए भले ही खोल दिए गए हों लेकिन इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के गर्भ गृह में भक्तो का प्रवेश अभी भी प्रतिबंधित है. पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक, मंदिर की प्रबंध समिति द्वारा ही गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, जो समिति की व्यवस्थाओं के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बराबर माना जाता है. इसके अलावा यहां गर्भ गृह जैसे ही दर्शन मंदिर के गलियारे से भी हो जाते हैं इसलिए इसे सामान्य तौर पर लिया जाता है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details