इंदौर।महाकाल लोक के निर्माण के बाद उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी जा रही है. दुनिया भर से महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले लोग इंदौर के खजराना गणेश भी पहुंच रहे हैं. भगवान गणेश के दर पर पहुंचे लोग हाथ खोलकर अपने इष्टदेव को भेंट दे रहे हैं. इसके कारण खजराना गणेश मंदिर को चढ़ावा भी बीते दिनों की तुलना में बढ़-चढ़कर मिल रहा है.
15,000 के पार पहुंची भक्तों की संख्या:खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट बताते हैं, 'उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के पूर्व मंदिर में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 10,000 होती थी. बुधवार को गणेश जी के दिन की मान्यता होने के चलते इस दिन श्रद्धालुओं की संख्या करीब एक लाख तक पहुंच जाती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद देश और दुनिया से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब बढ़ गई है. जो श्रद्धालु उज्जैन से इंदौर की तरफ आते हैं, वे खजराना गणेश मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं. यही वजह है कि अब यहां भी रोजाना 10,000 की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या 15,000 हो चुकी है.'