इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कई छात्र अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल व समय के आधार पर निराकरण करने की कार्रवाई की गई.
विश्वविद्यालय के समाधान शिविर में पहुंचे बच्चे, रिजल्ट और फॉर्म को लेकर आई सबसे ज्यादा शिकायतें - परीक्षा फॉर्म
देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने अपनी समस्याओं को कॉलेज प्रशासन के सामने रखा.
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समाधान शिविर में कई छात्र पहुंचे, जिनके द्वारा अपनी समस्याएं विश्वविद्यालय प्रबंधन के अधिकारियों को बताई गई. छात्रों द्वारा अधिकतम शिकायतें और समस्याएं परीक्षा फॉर्म को लेकर की गई, जिसमें तारीख निकल जाने के चलते छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाने की शिकायतें मुख्य थी. इस पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की समस्या का निराकरण करते हुए उन्हें लेट फीस के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने की अनुमति प्रदान की गई. वहीं मुख्य समस्याओं में विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की शिकायतें भी छात्रों द्वारा की गई.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अशेष तिवारी ने बताया कि छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म और परीक्षा परिणामों को लेकर शिकायत की गई थी, जिसका निराकरण विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है. हालांकि देखने में आता है कि कई बार बच्चे समय पर परीक्षा फॉर्म नहीं भरते हैं, जिनके कारण उन्हें तकलीफों का सामना करना पड़ता है.