इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को रामनवमी पर खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थगित कर दिया गया था. अब शहर के हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन द्वारा कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा स्थगित की गई परीक्षाओं को कराने की तैयारी की जा रही है. (Devi Ahilya University Exam indore)
कर्फ्यू हटने के बाद शुरू हुईं परीक्षाएंःदेवी अहिल्या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. विष्णु मिश्रा के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा खरगोन शहर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत कर दी गई है. कर्फ्यू हटने के बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जिन प्रश्न पत्र को स्थगित किया गया था, उनके लिए जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा. यह परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह तक आयोजित की जाने को लेकर तैयारी की जा रही है. (curfew after khargone violence)