मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहली बार आयोजित करेगा ऑनलाइन परीक्षाएं - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाएं

इंदौर में पहली बार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jan 19, 2021, 7:00 PM IST

इंदौर :देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहली बार ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा विधि विभाग की परीक्षा ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित कराई जा रही है. बीसीआई के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ऑनलाइन परीक्षाएं कराएगा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

दो चरणों में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार विधि विभाग के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. ये परीक्षा दो चरणों में होगी. पहला चरण सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा. वहीं दूसरा चरण दोपहर 2:00 से 5:00 तक होगा. ये परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होकर 8 फरवरी तक जारी रहेंगी. छात्रों को पूर्व में परीक्षाओं के संबंध में जानकारियां दे दी गई थी. साथ ही उन्हें ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर तैयारी भी कराई गई थी.

मॉक टेस्ट से ऑनलाइन परीक्षा की दी गई थी जानकारी

परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था. मॉक टेस्ट के माध्यम से छात्रों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी गई थी. जिसमें छात्रों को लिंक के माध्यम से पेपर लेना और लिंक पर उत्तर पुस्तिकाओं को अपलोड करने की जानकारी भी दी गई थी ताकि मुख्य परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

16 विषयों के 7000 छात्र होंगे शामिल

डॉ अशेष तिवारी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा में 16 विषयों के करीब 7000 छात्र शामिल होंगे. जिनमें सबसे अधिक छात्र एलएलबी फर्स्ट ईयर के होंगे. जिनकी संख्या करीब ढाई हजार के लगभग है परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले छात्रों को वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. परीक्षा खत्म होने के एक घंटे पश्चात तक छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी.

पहली बार ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details