मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV: जल्द शुरू होंगे एडमिशन, CET के लिए किया जा रहा विचार - DAVV CET

छात्रों के हंगामे के बाद अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सीईटी परीक्षा इंदौर शहर में कोरोना वायरस की स्थिति के आधार पर आयोजित करेगा.

Devi Ahilya Vishwavidyalaya Common Entrance Test
CET के लिए किया जा रहा विचार

By

Published : Jun 27, 2020, 5:37 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा आयोजित कराए जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) परीक्षा को लेकर छात्र संगठनों, छात्र नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सीईटी आयोजित नहीं कराए जाने की बात की जा रही है. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल शर्मा के मुताबिक सीईटी को लेकर वर्तमान में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल प्रोफेशनल कोर्स के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. वहीं शहर में कोरोनावायरस के हालातों को देखते हुए आगामी फैसला लिया जाएगा.

CET के लिए किया जा रहा विचार

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय द्वारा केवल प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया अपनाने की बात की जा रही है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए जाने वाले सीईटी परीक्षा को लेकर कई लोग विरोध कर रहे हैं.

विश्वविद्यालय प्रोफेशनल कोर्स में सीईटी परीक्षा ऑनलाइन कराने के साथ-साथ अन्य बातों पर भी विचार कर सकता है, वहीं विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के लिए निर्धारित की गई कमेटी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पर निर्णय लिया जाएगा, हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details