मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रैगिंग के खिलाफ सख्त हुआ DAVV, कॉलेजों को जारी किए गए निर्देश

रैगिंग के खिलाफ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों के एंटी रैगिंग कमेटी को सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही यूनिवर्सिटी ने महाविद्यालयों के हॉस्टलों के भी औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं.

रैगिंग के खिलाफ सख्त हुआ DAVV

By

Published : Jul 10, 2019, 8:29 AM IST

इंदौर। नए सत्र शुरू होने के बाद से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय रैगिंग के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. यूनिवर्सिटी ने इससे संबंध रखने वाले सभी कॉलेजों को रैगिंग रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ ही यूनिवर्सिटी ने महाविद्यालयों के हॉस्टलों के भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नए छात्रों के साथ किसी भी तरह से रैगिंग ना हो सकें.

रैगिंग के खिलाफ सख्त हुआ DAVV


विश्वविद्यालय से कई महाविद्यालय जुड़े हैं. महाविद्यालयों में तो एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई है. वहीं विश्वविद्यालय में भी एक स्थायी एंटी रैगिंग कमेटी बनाई गई है, जो यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों में रैगिंग रोकने से संबंधित काम कर रही है. कॉलेजों में इससे पहले कई रैगिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिन्हें लेकर यूनिवर्सिटी और पुलिस ने कार्रवाई की है.


वहीं अब ऐसी कोई घटना नहीं हो, इसे लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत विश्वविद्यालय सभी महाविद्यालयों में नए शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने वाले और पहले से शिक्षारत स्टूडेंट्स के बीच सामंजस्य और आपसी माहौल बनाने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं आमतौर पर विश्वविद्यालय और कॉलेज के हॉस्टल में रैगिंग के मामले सामने आते हैं, जिन्हें लेकर इस बार एंटी रैगिंग कमेटी ने हॉस्टलों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details