मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATKT के एग्जाम की तैयारी में जुटी यूनिवर्सिटी, ओपन बुक के आधार पर होगी परीक्षा - ATKT exam preparation

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने ओपन बुक परीक्षाओं आयोजन किये जाने के बाद, सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय आगामी समय में एटीकेटी की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी में जुट गया है, हालांकि यह परीक्षाएं भी ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी.

Devi Ahilya University
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी

By

Published : Nov 26, 2020, 3:22 AM IST

इंदौर।राज्य शासन के निर्देशों के बाद कोरोना महामारी के चलते विभिन्न महाविद्यालयों में ओपन बुक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षाओं आयोजन किये जाने के बाद सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं विश्वविद्यालय आगामी समय में एटीकेटी की परीक्षाओं के आयोजन में जुट गया है, हालांकि यह परीक्षाएं भी ओपन बुक के आधार पर आयोजित कराई जाएंगी.

हालातों के सामान्य होने के बाद ऑफलाइन होगी परीक्षाएं

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणू जैन के मुताबिक वर्तमान में सभी परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जा रही है. परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए थे. वर्तमान में यूजीसी द्वारा एक और जहां कैंपस खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं. वही पहला इंटरनल ऑनलाइन आयोजित किया जा चुका है. आगामी समय में कोरोना महामारी की समीक्षा करने के बाद जहां कॉलेज खोले जाएंगे. उसके पश्चात इंटरनल भी ऑफलाइन किए जा सकते हैं. जिसका फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा.

वर्तमान सत्र की सभी परीक्षाएं होगी ओपन बुक के आधार पर

राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी के चलती है, आदेश जारी किया गया था कि छात्रों की सुविधाओं के चलते सभी परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाए ताकि छात्र किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति से बच सकें, इसी के चलते विश्वविद्यालयों द्वारा सभी परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर आयोजित की गई थी. इस सत्र की सभी परीक्षाएं ओपन बुक के आधार पर ही आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. आगामी सत्र में परीक्षा का आयोजन की स्थितियां कोरोना महामारी की स्थितियां की समीक्षा किए जाने के बाद तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details