इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कॉमन एंट्रेस टेस्ट यानि सीईटी के माध्यम से छात्रों को प्रवेश मिलता था, लेकिन इस बार सीईटी परीक्षा को निरस्त कर काउंसलिंग और मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने बदली अपनी प्रवेश प्रक्रिया, पहली ही काउंसलिंग में भरी सीटें - Admission process changed
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सीईटी परीक्षा निरस्त कर काउंसलिंग और मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
मेरिट के आधार पर जो प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जा रही है, उसे छात्रों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित आईएमएस और आईआईपीएस के अधिकतम कोर्सों की सीटें पहली ही काउंसलिंग में फुल हो गई हैं. काउंसलिंग का कट ऑफ 80% तक रहा है, जिससे विश्वविद्यालय में मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जा रहा है. काउंसलिंग में ग्रुप A1, A2 और B1, B2 के कोर्सों की सीटें फुल हो गई हैं.
विश्वविद्यालय में अलग-अलग विभागों में संचालित हो रहे बी.ए, बीबीए,एमबीए, बीकॉम ऑनर्स, पर्यटन जैसे कई विभागों की सीटें फुल हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर मीडिया और जर्नलिज्म से जुड़े कोर्सों की सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय 13 अगस्त को कॉलेज लेवल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश देगा. कोर्सों की जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की गई है. इस काउंसलिंग में पंजीयन नहीं कराने वाले स्टूडेंट्स भी हिस्सा ले सकते हैं.