इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय प्रदेश का 'ए' ग्रेड विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर कई परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं, लेकिन परीक्षाओं के परिणाम में देरी के चलते कुलपति ने संपन्न हो चुकी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
विश्वविद्यालय ने बीते दिनों विभिन्न विषयों की परीक्षाएं संपन्न कराई थी, पर अधिक समय बीत जाने से उन परीक्षाओं के परिणाम घोषित नहीं किए जा सके. जिसके चलते छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन परेशानियों को देखते हुए कुलपति डॉक्टर रेणु जैन ने बीते दिनों हुए परीक्षाओं के परिणाम जल्द तैयार कर घोषित करने के निर्देश दिए हैं.