इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय में लगभग 350 करोड रुपए का बजट पेश किया गया है. बजट 76 करोड़ का घाटा दिखाया गया है.
बजट मुख्य तौर पर छात्रों की सुविधाओं और विश्वविद्यालय के विभागों की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया गया है. शोध पीठ केंद्र प्रशिक्षण केंद्र के लिए भी बजट में मुख्य तौर पर प्रावधान किया गया है. इस प्रशिक्षण केंद्र में छात्र विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा आगामी समय में एक एंबुलेंस खरीदने का प्रावधान भी बजट में किया गया है.
पिछली योजनाओं पर भी दिया जोर
कुलपति रेणु जैन ने कहा कि माना जाता है कि जो बजट घाटे वाला होता है, वह विकास का बजट होता है. पूर्व में जिन योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया जा सका, उन योजनाओं का क्रियान्वयन आगामी समय में किया जा सकता है. कुलपति ने बताया कि बजट में स्टूडेंट्स की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है.