इंदौर। महू क्षेत्र के थाना किशनगंज में बाइक से भरे कंटेनर को चोरी किए जाने का मामला सामने आया है.कंटेनर के ड्राइवर ने पुलिस को जीपीएस सिस्टम की मदद से कंटेनर की लोकेशन बताई.इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को चोर के साथ ढूंढ निकाला.लेकिन आरोपी पुलिस से बचकर भाग निकला. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जीपीएस की मदद से चंद घंटे में पुलिस ने बरामद किया चोरी का कंटेनर, डीआईजी ने किया सम्मानित - एमपी पुलिस न्यूज
इंदौर में एक कंटेनर चोरी हो गया था, जिसे पुलिस ने जीपीएस सिस्टम की मदद से कुछ घंटो में ही ढूंढ निकाला. इस सराहनीय काम के लिए डीआईजी ने जवानों को इनाम देने की घोषणा की.
किशनगंज थाना क्षेत्र के टीही गांव के समीप एक ढाबे पर कंटेनर का ड्राइवर खाना खाने के लिए रुका था, बाहर आया तो उसने देखा कि कंटेनर गायब है.इसके बाद उसने अपने मालिक को कंटेनर गायब होने की सूचना दी.मालिक ने तुरंत जीपीएस सिस्टम से देखकर पता लगाया कि कंटेनर ढाबे से कुछ ही दूरी पर शांति नगर के पास जा रहा है.और ड्राइवर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर तो बरामद कर लिया, लेकिन चोर अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
जानकारी मुताबिक कंटेनर में50 नई बाइक लदी हुई थी,जिन्हें गुजरात से छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा था.पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए डीआईजी ने जवानों को इनाम देने की घोषणा भी की है.