इंदौर।टंट्या मामा बलिदान दिवस 2021: एकबार फिर आदिवासी मध्य प्रदेश की राजनीति की घुरी बन गए हैं. आदिवासियों के रॉबिन हुड और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले टंट्या भील के बलिदान दिवस (Tantya Mama Balidaan Diwas 2021) पर शिवराज सरकार ने भव्य आयोजन किया, इस दौरान कई योजनाओं की भी घोषणा की गई, लेकिन जिनके नाम पर इतने कार्यक्रम हो रहे हैं, उनके वंशज खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं (descendants of tantya mama feeling cheated). उनकी मानें तो आज भी वो टूटे मकान में रहने को मजबूर हैं.
वंशजों की 3 मांगें अधूरी
टंट्या मामा की सातवीं पीढ़ी के वंशज सुनील का कहना है कि टंट्या मामा के नाम पर सरकार विभिन्न तरह की योजना की घोषणा कर रही है लेकिन उनकी तीन प्रमुख मांगें आज भी लंबित है, जिसमें टंट्या मामा की कर्मस्थली खरगोन जिले के तहसील झिरनिया के ग्राम कोटड़ा में विकास कार्य किया जाए. वंशजों का कहना है कि उसको लेकर सरकार को लगातार ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं. इसी के साथ टंट्या मामा की कर्म स्थली कोठड़ा जो फिलहाल भीकनगांव विधानसभा में आता है, उस विधानसभा का नाम बदलकर उसे टंट्या भील के नाम पर घोषित किया जाए. इसी के साथ मामा जिस कोठड़ा में रहते थे वहां पर एक संग्रहालय का निर्माण किया जाए. इसी के साथ मुख्यमंत्री (CM Shivraj on Tantya Mama) ने जितनी भी घोषणाएं की है, उन घोषणाओं का लाभ मामा के वंशजों को भी मिले.