मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर:पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, डिप्रेशन में आए बुजुर्ग की आरक्षक ने की मदद - एसपी आशुतोष बागरी

इंदौर पुलिस के एकआरक्षक ने डिप्रेशन से पीडि़त बुजुर्ग की इंसानियत के नाते मदद की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. इस काम के लिए उसे एसपी की तरफ से इनाम भी दिया गया.

police man helped Depress elder man
डिप्रेशन ग्रस्त बुजुर्ग की आरक्षक ने की मदद, एसपी ने दिया इनाम

By

Published : Apr 11, 2021, 10:47 PM IST

इंदौर।जिले मेंपुलिस की पुलिस सख्त छवि अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन इंदौर पुलिस के एक जवान ने ऐसा काम किया जिसकी पूरे डिपार्टमेंट और शहर में भी तारीफ हो रही है. जिसके बाद आरक्षक वैभव को एसपी ने 500 की राशि से सम्मानित किया है.

  • आरक्षक ने सांत्वना दी, हाथों से खिलाया खाना

दरअसल इंदौर के पलासिया थाने में पदस्थ आरक्षक वैभव को कॉलोनी के अध्यक्ष से सूचना मिली कि कॉलोनी में ही रहने वाले थॉमस नामक बुजुर्ग काफी डिप्रेशन में है. जिसके बाद आरक्षक उनके घर पर गया उन्हें सांत्वना देते हुए बुजुर्ग को खुद अपने हाथों से खाना भी खिलाया.

  • पत्नी और बेटे की मौत, डिप्रेशन में बुजुर्ग

बुजुर्ग अपनी पत्नी का देहांत होने के बाद से काफी अकेलापन महसूस कर रहे हैं और स्विट्जरलैंड में रहने वाले उनके इकलौते बेटे की भी वहीं पर मौत हो चुकी है. जिसके बाद बुजुर्ग मानसिक रूप से टूट चुके थे.जानकारी मिलते ही आरक्षक वैभव ने उनके घर जाकर अन्य महिलाओं के साथ उनकी मदद की. वैभव की कोशिश है कि बुजुर्ग डिप्रेशन से बाहर आ जाएं. वहीं उनकी बीमारी के चलते उनके उपचार के लिए अन्य एनजीओ और अन्य लोगों की मदद से उनके अच्छे उपचार की भी व्यवस्था कराई है. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारियों ने आरक्षक को 500 रुपए देकर सम्मानित भी किया.

मध्य प्रदेश : इंदौर पुलिस की पहल, मुख्य धारा से जुड़ रहे किन्नर

  • पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा

एक तरफ पुलिस के कोरोना कर्फ्यू में आम आदमी के साथ बदसलूकी करने के विजुअल वायरल हो रहे है तभी दूसरी ओर बुजुर्ग की मदद करते हुए भी पुलिसकर्मी की तस्वीर नजर आ रही है. फिलहाल जिस तरह से आरक्षक ने एक बुजुर्ग की मदद की है. उसकी डिपार्टमेंट के आला अधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details