इंदौर।इंदौर और बुधनी के बीच प्रस्तावित रेल परियोजना के कारण आ रही समस्याओं को लेकर सांवेर विधानसभा के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर से मुलाकात की. इस रेल परियोजना के कारण सांवेर विधानसभा के करीब दस गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक को हटाने की मांग की है.
सांवेर विधानसभा के लोगों ने मंत्री सिलावट से की जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने की मांग - mp news
इंदौर और बुधनी के बीच प्रस्तावित रेल परियोजना के कारण सांवेर विधानसभा के करीब दस गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है, जिसे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर से मुलाकात की.
रहवासियों का कहना है कि शासन रेलवे ट्रैक की जद में आने वाले भूखंड को छोड़कर बाकी गांव की जमीन पर लगे प्रतिबंध को हटाए. जिस पर कलेक्टर ने उन्हें प्रतिबंध के आदेश को वापस लेने और इस मामले में अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है.
रेलवे ट्रैक पर आने वाली जमीन की रजिस्ट्री पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है, ताकि कोई भी व्यक्ति जालसाजी कर किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेच ना सके. जिसके विरोध में अपना पक्ष रखने रहवासी मंत्री सिलावट और कलेक्टर से मिलने पहुंचे.