इंदौर।इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट अनुमान सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेता सत्तन के अनुरोध पर प्राधिकरण के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है फ़िलहाल इंदौर में मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के अलावा कोई और ऐसा स्थल नहीं है, जहां साहित्यकार, उपन्यासकार, कवि, समालोचक वर्ग साहित्य से जुड़ी गतिविधि आयोजित कर सकें. इसके अलावा कोई ऐसा व्यवस्थित भवन भी नहीं है, जहां विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों से जुड़े आयोजन हो सकें.
बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव :कवि व भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट सम्मेलन के दौरान इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड के सदस्यों के समक्ष रखा. विकास प्राधिकरण बोर्ड ने उनके सुझाव को तत्काल मंजूरी देते हुए इंदौर में जल्द से जल्द साहित्य समागम केंद्र तैयार करने का फैसला किया है. इंदौर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा के अनुसार सतनारायण सत्तन का अनुरोध ही विकास प्राधिकरण के लिए आशीर्वाद से कम नहीं है. लिहाजा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को जमीन निर्धारित कर योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.