मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore BJP नेता व कवि सत्यनारायण सत्तन की मांग पर साहित्य समागम केंद्र बनाने को हरी झंडी - इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट अनुमान सम्मेलन

राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर में भी साहित्य से जुड़ी गतिविधियां एवं हिंदी भाषा से जुड़े आयोजन भविष्य में आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे. दरअसल, इंदौर में राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन की मांग पर इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर में एक अत्याधुनिक एवं सुलभ साहित्य समागम केंद्र तैयार करने निर्णय लिया है.

green signal for Sahitya Samagam Kendra
सत्तन की मांग पर साहित्य समागम केंद्र बनाने को हरी झंडी

By

Published : May 13, 2023, 10:07 AM IST

सत्तन की मांग पर साहित्य समागम केंद्र बनाने को हरी झंडी

इंदौर।इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट अनुमान सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेता सत्तन के अनुरोध पर प्राधिकरण के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है फ़िलहाल इंदौर में मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के अलावा कोई और ऐसा स्थल नहीं है, जहां साहित्यकार, उपन्यासकार, कवि, समालोचक वर्ग साहित्य से जुड़ी गतिविधि आयोजित कर सकें. इसके अलावा कोई ऐसा व्यवस्थित भवन भी नहीं है, जहां विभिन्न भाषाओं के साहित्यकारों से जुड़े आयोजन हो सकें.

बोर्ड ने पास किया प्रस्ताव :कवि व भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने इंदौर विकास प्राधिकरण के बजट सम्मेलन के दौरान इस आशय का प्रस्ताव बोर्ड के सदस्यों के समक्ष रखा. विकास प्राधिकरण बोर्ड ने उनके सुझाव को तत्काल मंजूरी देते हुए इंदौर में जल्द से जल्द साहित्य समागम केंद्र तैयार करने का फैसला किया है. इंदौर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा के अनुसार सतनारायण सत्तन का अनुरोध ही विकास प्राधिकरण के लिए आशीर्वाद से कम नहीं है. लिहाजा प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को जमीन निर्धारित कर योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

सत्तन को मनाने के प्रयास जारी :योजना के अनुसार इंदौर में सर्वसुविधायुक्त स्थान पर जल से जल्द साहित्य समागम केंद्र तैयार किया जाएगा. इससे इंदौर में भी साहित्य से जुड़ी गतिविधियों के अलावा साहित्यकार, कवि एवं उपन्यासकार के लिए गतिविधियों से जुड़े आयोजन किया जा सकेंगे. बता दें कि सत्तन काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. उन्हें मनाने के प्रयास भी लगातार जारी हैं. हाल में उन्होंने पार्टी पर तंज कसते हुए बयान दिया था, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details