मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेत्री डागरे हत्याकांड: परिजनों ने पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हैं. अब उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को भी आरोपी बनाए जाने की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने धरना शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि गुप्ता ने आरोपियों को संरक्षण दिया था.

प्रदर्शन करते ट्विंकल के परिजन

By

Published : Feb 2, 2019, 7:57 PM IST

इंदौर। कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे की हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हैं. अब उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को भी आरोपी बनाए जाने की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने धरना शुरू कर दिया है. उनका आरोप है कि गुप्ता ने आरोपियों को संरक्षण दिया था.

प्रदर्शन करते ट्विंकल के परिजन


शहर के रीगल तिराहे पर धरना दे रहे डागरे के परिजन चाहते हैं कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को फांसी हो. वहीं उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि वह उनके पास जांच की गुहार लगाने पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. ट्विंकल डागरे के परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ भी जांच बिठाई जाए.


ट्विंकल डागरे के परिजनों ने कहा कि अगर तत्कालीन सीएम चाहते, तो जांच होती और मामले में लिप्त बीजेपी नेता सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती. डागरे के परिजनों ने बताया कि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता खुद कई बार आरोपियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे और उनके बेकसूर होने की बात कहकर उनका बचाव किया था. इसके बाद अब वही लोग आरोपी बने हैं. जिससे साफ होता है कि भाजपा के पूर्व विधायक का संरक्षण इन लोगों को प्राप्त था.


पीड़ित परिजनों का कहना है कि पुलिस भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता से ना ही पूछताछ कर रही है और ना ही मामले में उसकी संलिप्तता की जांच हुई है. परिजनों ने यह भी मांग की कि पूरे मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details