NewsClick के ठिकानों पर स्पेशल सेल का छापा, कैलाश विजयवर्गीय का बयान हुआ वायरल, बोले- कुछ पत्रकार देश का खाकर, जय चीन की बोलते हैं - एमपी न्यूज
न्यूजक्लिक के कई पत्रकारों और लेखकों के घर व ऑफिस में छापा पड़ा है. दिल्ली स्पेशल सेल ने चीन से फंडिंग मिलने के मामले में इन पत्रकारों के घर पर दबिश दी है. इस रेड के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान वायरल होने लगा है. जो उन्होंने पत्रकारों के लेकर दिया था.
इंदौर।दिल्ली में न्यूज एजेंसी न्यूज क्लिक के पत्रकारों और उनके ठिकानों पर पड़े छापे के बाद जहां इस मामले में पत्रकारों को चीन से फंडिंग होने का मामला सामने आ रहा है. वहीं अब मामले में राजनीति भी गरमा रही है. इधर इंदौर में इस मामले को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बयान आया है. जिसमें विजयवर्गीय ने न्यूज क्लिक से जुड़े एक पत्रकार का जिक्र करते हुए कहा कि "भाजपा कार्यकर्ता देश के अंदर के दुश्मनों से देश की रक्षा कर रहा है, लेकिन हमारे देश में अंदर के दुश्मन हैं, जो हमारे देश की हवा, अन्न, पानी ग्रहण करता है, लेकिन विदेश की जय बोलते हैं.
कुछ पत्रकारों को चीन से आ रहा फंड: दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार 30 सितंबर को अपने प्रचार के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बयान दिया था. हालांकि आज इस मामले में कार्रवाई हुई तो यह बयान फिर सुर्खियों में है. उन्होंने कहा कि "चीन के लोग ऐसे पत्रकारों को फंडिंग कर रहे हैं. उन्होंने मंच से किसी का नाम न लेते हुए कहा कि पत्रकार बिरादरी इसे अन्यथा ना ले, पर पिछले दिनों एक पत्रकार को पकड़ा गया है. जिसका पूरा फंड चीन से आ रहा था, यह बहुत दुखद बात है.
यह है पूरा मामला: न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक से जुड़े इस मामले में पहले ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर 17 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में धारा 153 के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. आज इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने अपराध क्रमांक 224/ 2023 के तहत Unlawful Activities Prevention Act की धारा 13, 16, 17, 18, 22 और 24 के तहत दर्ज मामले में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश अभिसार शर्मा, संजय राजौरा, अनिंधो चक्रवर्ती, संजय गुहा ठाकुर्ता आदि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर से मोबाइल और लैपटॉप आदि जब किए हैं.
जांच के बाद राष्ट्रद्रोह के तहत मामला दर्ज: इसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने न्यूज क्लिक से जुड़े 30 अन्य ठिकानों के खिलाफ भी दबिश की कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि न्यूज क्लिक वेबसाइट को फाइनेंस करने वाले नेविल राय सिंघम और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंधों के कारण नेविल राय सिंघम से जुड़े न्यूज नेटवर्क ने चीनी समर्थक खबरों को बढ़ावा देकर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया था. इस मामले में न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग भी होना बताया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने 2021 में न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग मामले की जांच शुरू की थी. जिसमें पता चला था कि 30.51 करोड़ रुपए विदेश से प्राप्त किए गए हैं. यही वजह है कि पुलिस अब इस मामले में लंबी जांच के बाद न्यूज क्लिक से जुड़े लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह और अन्य गैर कानूनी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.