मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दीनबंधु' सुधारेंगे बिगड़ी छवि - इंदौर नगर निगम

इंदौर में बुजुर्गों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के बाद पूरे देश में इंदौर की छवि धूमिल हुई है. जिसे सुधारने के लिए प्रशासन ने दीनबंधु अभियान शुरू किया है.

Deenbandhu campaign started in Indore
बिगड़ी छवि सुधारनी है

By

Published : Feb 2, 2021, 6:29 PM IST

इंदौर। संभाग में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के पुनर्वास सहायता और स्वास्थ्य के लिए इंदौर प्रशासन ने दीनबंधु अभियान शुरु किया है. इस अभियान के अंतर्गत संभाग के सभी जिलों में एक साथ पुनर्वास और राहत की कार्रवाई शुरु की गई है.

सड़क किनारे रहने वाले व्यक्तियों का होगा मेडिकल चेकअप

असहाय और भिक्षुक व्यक्तियों के बचाव के लिए निगम के रैन बसेरे में गर्म कपड़े, कंबल और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इस अभियान के अंतर्गत शहर में सड़क किनारे रहने और सोने वाले बेसहारा व्यक्तियों का अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से मेडिकल चेकअप भी कराया जा रहा है. पूरा अभियान इंदौर में संभाग स्तर पर शुरु किया गया है. जिसमें जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

अभियान दीनबंधु सभी जिलों में एक साथ शुरु

अभियान दीनबंधु के तहत यह पूरी कार्रवाई पूरे संभाग के सभी जिलों में एक साथ शुरू की गई है. इसके लिए कुछ जिलों में ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे जा रहे हैं. कहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके खाने-पीने और आश्रय की व्यवस्था की जा रही है. इंदौर के साथ-साथ धार, अलीराजपुर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में भी इस अभियान की शुरुआत की गई. इंदौर में भिक्षुकों के साथ हुई घटना के बाद इस तरह के अभियान की शुरुआत संभाग स्तर पर की गई है, ताकि इंदौर प्रशासन की छवि को वापस से सुधारा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details