मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर को लॉकडाउन करने का फैसला जनहित में बड़ा कदम: कुलपति - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर लोकेश जाटव ने शहर को लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. कलेक्टर के इस फैसले को देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने जनहित में एक बड़ा कदम बताया है.

Decision to lock down the city is a big step in public interest: VC
शहर को लॉक डाउन करने का फैसला जनहित में बड़ा कदम: कुलपति

By

Published : Mar 23, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 10:01 PM IST

इंदौर।प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर लॉकडाउन करने की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान शहर में भी लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर लोकेश जाटव ने जारी किया है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के आदेश को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा जनता के हित के लिए एक बड़ा कदम बताया गया है.

शहर को लॉकडाउन करने का फैसला जनहित में बड़ा कदम: कुलपति

कलेक्टर लोकेश जाटव द्वारा शहर के लिए जारी किए गए लॉकडाउन के आदेश को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन ने कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए एक बड़ा कदम बताया. बातचीत के दौरान कुलपति ने कहा कि जनता को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. ये जनता के लिए जनता के हित में एक आवश्यक कदम है. लोगों को अति आवश्यक स्थिति में ही घरों से बाहर निकलना चाहिए, ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वर्तमान में शहर में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं पाया गया है. लेकिन यहां लोगों की आवाजाही को देखते हुए लॉकडाउन किया जाना एक उचित निर्णय है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details