मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट नहीं सफाईकर्मी था इंदौर हादसे का मृतक, कार से मिले दस्तावेज निकले फर्जी - आर्मी के फर्जी दस्तावेज

इंदौर में मंगलवार सुबह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वाले जय प्रकाश झा की भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में पुष्टि की गई थी. लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि, मृतक जय प्रकाश झा सेना में सफाईकर्मी था और जो दस्तावेज मिले, वे फर्जी हैं.

इंदौर हादसे का मृतक

By

Published : Oct 30, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 9:36 PM IST

इंदौर। मंगलवार सुबह इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वाले जय प्रकाश झा की पुष्टि पुलिस ने जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में की थी. लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस की जांच में खुलासा हुआ है कि, मृतक जय प्रकाश झा भारतीय सेना का अधिकारी नहीं, बल्कि सेना में सफाईकर्मी था और जो दस्तावेज मिले, वो फर्जी हैं.

सफाईकर्मी था इंदौर हादसे का मृतक

मृतक जयप्रकाश झा के क्षतिग्रस्त कार की तलाशी में कार से मिले बैग में वायरलेस सेट, लेफ्टिनेंट के आईडी कार्ड, रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज और वर्दी मिली थी. फिलहाल मामले का खुलासा होते ही कर्नल स्तर के अधिकारियों ने तत्काल जयप्रकाश के बंगले पर ताला लगा दिया और उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच शुरू कर दी. अब पुलिस और सेना अपने- अपने स्तर पर जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details