इंदौर। शहर में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से एक और मामला सामने आया है. यहां कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद का डेबिट कार्ड चोरी हो गया. बाद में उसमें से 2000 रुपए निकलने लगा, जिसके बाद महिला पार्षद के पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी. कार्ड की डिटेल निकाली गई, तो अधिकतर डिटेल पेट्रोल पंप की निकली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मदद से पकड़ा गया आरोपी
कांग्रेस की पूर्व महिला पार्षद का डेबिट कार्ड चोरी हो गया था. जिसके बाद उसमें से हर दिन 2000 रुपए निकल रहा था. आरोपी ने अभी तक कुल 38,000 रुपए निकाल लिए हैं. कार्ड की डिटेल निकाली गई, तो अधिकतर डिटेल पेट्रोल पंप की निकली. जिसके बाद पूर्व पार्षद प्रीति अग्निहोत्री के पति गोलू अग्निहोत्री ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की मीटिंग ली और उन्हें आरोपी के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आरोपी को पकड़ेगा, उसे इनाम देने की बात कही. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.