इंदौर। शहर के टैगोर महाविद्यालय का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक टैगोर महाविद्यालय के मामले में कोई निराकरण नहीं किया हो पाया है. वहीं मामले को लेकर सोमवार को एक बार फिर छात्र, विश्वविद्यालय कुलपति रेणु जैन से मिलने पहुंचे.
टैगोर महाविद्यालय मामले पर कुलपति से मिले छात्र शहर के टैगोर महाविद्यालय के B.Ed के छात्रों द्वारा लगातार महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बीते दिनों प्रबंधन से परेशान होकर महाविद्यालय के छात्र ने आत्महत्या का भी प्रयास किया गया था. मामले में राज्य सरकार द्वारा एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी लेकिन अब तक मामले में कोई हल नहीं निकला है.
कुलपति ने इस मामले में 7 दिनों में निराकरण करने की बात कही थी लेकिन करीब 20 दिन बीत जाने के बाद अब तक निराकरण नहीं होने के चलते एक बार फिर छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे. वहीं मामले में बातचीत के दौरान कुलपति रेणु जैन और छात्रों के बीच जमकर तीखी बहस हुई.
महाविद्यालय के छात्रों का कहना था कि लंबे समय से उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है वहीं कुलपति द्वारा भी जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात की गई थी, जो कि अब तक नहीं की गई. कुलपति रेणु जैन का कहना है कि उनके द्वारा छात्रों से समय मांगा गया था. वहीं जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी पर छात्र भूख हड़ताल की बात पर अड़े हुए थे, जिसको लेकर छात्रों के साथ बहस हुई है.