मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में लाइनमैन की मौत - Road Accident in indore

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ एक लाइनमैन की मौत हो गई.

Lineman Pratap Sharma died in a road accident
लाइनमैन प्रताप शर्मा की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jan 15, 2021, 9:18 AM IST

इंदौर।इंदौर मेंतेज रफ्तार का कहर (Road Accident in indore) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. मामला इंदौर के चंदन नागर थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क हादसे में विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ एक लाइनमैन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गौतमपुरा विद्युत वितरण जोन में लाइनमैन के पद पर पदस्थ 45 वर्षीय प्रताप शर्मा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सूत्रों के मुताबिक, लाइटमैन चन्दन नगर थाना क्षेत्र स्थित धार रोड पर ड्यूटी के बाद अपने घर के किसी काम से निकला था. वहीं कुछ दूरी पर धार रोड ब्रिज के पास लापरवाह अज्ञात वाहन चालक ने प्रताप के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसके सिर में गहरी चोटें आई. इलाज के लिए उसके अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details