मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाई गई देवी अहिल्या की पुण्यतिथि, पूर्व स्पीकर सहित कई मंत्री शामिल

देवी अहिल्या की पुण्यतिथि पूरे शहर में मनाई गई. जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, तुलसी सिलावट, मंत्री जीतू पटवारी समेत अन्य मंत्री भी शामिल हुए.

अहिल्या माता की पुण्यतिथि में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन हुई शामिल

By

Published : Aug 29, 2019, 10:18 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या की 224वीं पुण्यतिथि पारंपरिक तरीके से मनाई गयी. राजबाड़ा चौराहे पर स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसमें मंत्री तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित अहिल्या उत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे.

अहिल्या माता की पुण्यतिथि में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन हुई शामिल
हर साल की तरह इस साल भी देवी अहिल्या की पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. अहिल्या उत्सव समिति के सदस्यों ने देवी अहिल्या की पालकी यात्रा भी निकाली जाएगी, जो चिमन बाग से शुरु होकर राजबाड़ा के गोपाल मंदिर तक जाएगी. इस दौरान देवी अहिल्या की पूजा की जाएगी.प्रति वर्ष मनाया जाने वाले अहिल्या उत्सव की तैयारियों को लेकर सभी सदस्य तैयारी में जुट गए हैं. इस उत्सव में शहर के नागरिक और देश के कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे. इस दौरान ताई ने देवी अहिल्या की एक स्मारक बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details