इंदौर। मेडिकल हब कहे जाने वाले इंदौर में इस समय अस्पतालों के कर्मचारियों से लेकर डॉक्टर तक मरीजों को लूटने और ठगने की सारी सीमाओं को पार कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उजागर हुआ है. मामले में हॉस्पिटल में कार्यरत ह्यूमन सिक्योरिटी कंपनी का मैनेजर मरीजों के परिजनों को 60 हजार में मरीज को भर्ती करने के साथ बेड उपलब्ध करा रहा था. इस मामले में से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में जारी इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करा कर मामला पुलिस को सौंपा है.
- बैकडोर से होती है अस्पताल में एंट्री
पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फैसिलिटी मैनेजर गिरजा शंकर यादव ने जरूरतमंद मरीजों से संपर्क करता था, और अस्पताल के पीछे के रास्ते से मरीजों को डॉक्टरों के पास पहुंचा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा रहा था. इस मामले से जुड़े वायरल ऑडियो में संबंधित पीड़ित ने खुद को शहर के एयरपोर्ट रोड पर मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पीयूष के रिश्तेदार से 60 हजार में सौदा करते हुए सुनाई दे रहा है. यह ऑडियो वायरल होने के बाद जब अस्पताल में जारी यह गोरखधंधा उजागर हुआ, तो पता चला कि आरोपी गिरजा शंकर यादव यहां पर किसी भी मरीज के भर्ती होने के बाद अस्पताल के पीछे के रास्ते से पैसे लेकर डॉक्टरों की मदद से मरीजों को भर्ती करा देते थे.