मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की मूक बधिर वर्षा बनी मिस इंडिया, सामान्य प्रतिभागियों को भी पछाड़ा - इंदौर अपडेट न्यूज

आगरा में आयोजित स्टार लाइन मिस इंडिया कांटेस्ट में इंदौर की मूक बधिर वर्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में सिर्फ वर्षा मूक बधिर प्रतिभागी थी. इसके बावजूद वर्षा ने 39 सामान्य प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस इंडिया का ताज हासिल किया.

Indore's deaf and mute Varsha became Miss India
इंदौर की मूक बधिर वर्षा बनी मिस इंडिया

By

Published : Aug 11, 2021, 10:23 PM IST

इंदौर। शहर की मूक बधिर छात्रा वर्षा डोंगरे ने मिस इंडिया का अवार्ड जीता है. आगरा में आयोजित स्टार लाइन मिस इंडिया कांटेस्ट में सामान्य प्रतिभागियों को पछाड़कर वर्षा डोंगरे इतिहास रच दिया. इस प्रतियोगिता में करीब एक हजार लोगों के बीच 40 लोगों का सिलेक्शन हुआ था. जिसमें वर्षा अकेली मूकबधिर प्रतियोगी थी. मूक बधिर होने के बावजूद वर्षा ने सामान्य प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस इंडिया अवार्ड जीता.

इंदौर की मूक बधिर वर्षा ने जीता स्टार लाइन मिस इंडिया कांटेस्ट

वर्षा का पूरा परिवार मूक बधिर

बुधवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह से मिस इंडिया वर्षा डोंगरे मिलने पहुंची थी. वर्षा की सहायक मानसी पटेल ने बताया कि वे मिस इंडिया अवार्ड जीतने के बाद अब मिस यूनिवर्स के लिए तैयारी करना चाहती हैं. वर्षा ने पहले मूक बधिरों की मिस एमपी अवार्ड जीता था. इसके बाद 5 अगस्त को आगरा में हुई मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और इसे भी जीत लिया. मिस इंडिया वर्षा की मां और बहन भी मुक बधिर है. वर्षा के पिता भी मुक बधिर थे, जो अब इस दुनियां में नहीं हैं.

मिस इंडिया वर्षा डोंगरे

अनूपपुर की बेटी चम्पा सिंह करेंगी PM मोदी से संवाद, कल होगा विशेष कार्यक्रम का आयोजन

वर्षा की मदद करेगा जिला प्रशासन

कलेक्टर मनीष सिंह ने वर्षा को बधाई देते हुए कहां कि वर्षा को मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता तक पहुंचने में सामाजिक न्याय विभाग उनकी मदद करेगा. वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने वर्षा की तारीफ करते हुए कहा कि मुक बधिर होने के बावजूद वर्षा ने अपनी मेहनत और लगन से मिस इंडिया का पदक हासिल किया है. वर्षा ने देश में इंदौर को गौरवान्वित किया है. जिसको लेकर आगे जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसको जिला प्रशासन पूरा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details