इंदौर।एक ओर शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ऐसे हादसे हो जाने के बाद पुलिस की लापरवाही भी सामने आती रहती है, ऐसा ही एक मामला पोलोग्राउंड़ इलाके में हुए बाइक सवार के एक्सीडेंट के बाद आया है, जहां तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और शव को पोस्टमार्टम के लिए घंटों सड़क पर ही इंतजार करना पड़ा.
सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा शव - MG Road Police Station
इंदौर के पोलोग्राउंड़ इलाके में हुए एक एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन शव उठाने के लिए तीन थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही.
मामला पोलोग्राउंड़ इलाके के लोखंडे पुल के पास का है, जहां बाइक सवार युवक सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घंटे तक तक इसी बात पर बहस होती रही की मामला किस थाने का है. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बाणगंगा थाने में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पोलोग्राउंड़ इलाके का लोखंडे पुल जहां पर घटना हुई है, वहां पर बाणगंगा थाना, एमजी रोड थाना और सदर बाजार थाना की सीमा है, जिस कारण तीनों थाने सीमा विवाद में उलझे रहे. बता दें पिछले मामलों कई में न्यायालय ने कहा है कि ऐसी घटनाओं में प्राथमिकता शव उठाने की होना चाहिए, उसके बाद पुलिस को अपनी-अपनी सीमा तय करनी चाहिए.