इंदौर। जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामा भांजा दरगाह के पास खुले मैदान में एक व्यक्ति के शव के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. वहीं जिस व्यक्ति की लाश मिली उसकी शिनाख्त सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा की गई है. वहीं परिजनों ने इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जताते हुए कई तरह के आरोप भी लगाए हैं वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
सदर बाजार थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - indore police
जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामा भांजा दरगाह के पास खुले मैदान में एक व्यक्ति के शव के मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है.
इंदौर की सदर बाजार पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर आए एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मामा भांजा दरगाह के पास खुले मैदान में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया है. वहीं जब इस बात की जानकारी क्षेत्र में रहने वालों तक पहुंची तो उसके परिजन पुलिस के पास पहुंचे और लाश की शिनाख्त की है. साथ ही बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की लाश मिली वह व्यक्ति रविवार सुबह से अपने एक दोस्त के साथ किसी काम के लिए गया था लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा और जब उसकी लाश मिली तो परिजनों ने उसके साथ के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.
साथ ही परिजनों का कहना था कि जो लाश पुलिस को मिली है उसके शरीर पर चाकुओं के निशान हैं और निश्चित तौर पर यह पूरा मामला हत्या का हो सकता है जिस व्यक्ति के साथ संबंधित व्यक्ति गया था उसी ने हत्या कर लाश को यहां पर ठिकाने लगा दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है वहीं बॉडी का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे किस तरह की कार्रवाई करना है यह निश्चित हो पाएगा.