मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dead Body At Track In Indore: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में मिला फर्स्ट बटालियन क्यूआरएफ जवान का शव - Indore latest crime news

इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर 10 रेलवे ट्रैक पर फर्स्ट बटालियन में तैनात जवान की लाश मिली है. जैसे ही फर्स्ट बटालियन के अधिकारियों को मामले की जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे. ये आत्महत्या है या हत्या, इसको लेकर गहराई से जांच की जा रही है. (Dead body of First Battalion Jawan found) (Dead body found in Indore at railway track)

Dead body of First Battalion Jawan found
फर्स्ट बटालियन क्यूआरएफ जवान का शव

By

Published : Jun 10, 2022, 7:08 PM IST

इंदौर। फर्स्ट बटालियन क्यूआरएफ फोर्स में पदस्थ जवान की रेलवे ट्रैक संदिग्ध अवस्था में डेड बॉडी बरामद की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस और बटालियन के दवान मौके पर पहुंचे. हालांकि प्रथम दृष्टया ये सुसाइड की घटना ही लग रही है. आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर10 ब्रिज के नीचे बने रेलवे क्रॉसिंग पर बटालियन क्यूआरएफ़ फोर्स में पदस्थ चंद्रभान सिंह चौहान का शव मिला है. मालवा जम्मूतवी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का शक माना जा रहा है.

शिवपुरी का रहने वाला था :घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने के बाद बटालियन के आला अधिकारियों को जानकारी दी. मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे. मृतक जवान शिवपुरी क्षेत्र का रहने वाला था. फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ.

Bride Demand Dowry: जब दुल्हन ने दुल्हे से मांग लिया दहेज, बोली 5 लाख दो नहीं तो शादी नहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पुलिस कर रही है गहराई से जांच :परिजनों के बयानों के बाद मृत्यु के असली कारणों का पता लग सकेगा, लेकिन अधिकारी इस मामले में कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जवान ने आत्महत्या की या फिर ट्रेन से धक्का दे दिया, इसको लेकर कई सवाल हैं. पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पूरे मामले में खुलासा हो सकता है. (Dead body of First Battalion Jawan found) (Dead body found in Indore at railway track)

ABOUT THE AUTHOR

...view details